फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 33 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, देखें वीडियो

फैक्ट्री में लगी भीषण आग,  मौके पर पहुंची 33 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, देखें वीडियो

नई दिल्ली : बदलते मौसम के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है। आज तड़के पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग नगर में फैक्ट्री में आग लग गई। चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया की फायर कंट्रोल रूम को सुबह 4:00 बजे आग लगने की सूचना मिली। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली पहले सात गाड़ियां भेजी गई। असिस्टेंट डिवीजन ऑफिसर अमन, स्टेशन ऑफीसर बत्तीलाल, सब ऑफीसर नरेश सहित 35 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम मौके पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

आग जूता चप्पल बनाने की फैक्ट्री में लगी हुई थी। आग की हालत को देखते हुए मौके पर और गाड़ियों को मंगवाया गया। उसके बाद गाड़ियों की संख्या बढ़कर 12 से ज्यादा हो गई। मोती नगर से असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर सरबजीत और डिवीजन ऑफिसर ए के जायसवाल को भी भेजा गया। लेकिन आग बुझ नहीं रही थी। आग की गंभीरता को देखते हुए दो डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एम के चटोपाध्याय और ए मलिक को भी भेजा गया। गाड़ियों की संख्या को बढ़ाकर 33 कर दिया गया। साढ़े तीन घंटे के बावजूद आग अभी तक बुझी नहीं है। मौके पर 33 फायर गाड़ियां और 170 के आसपास फायरकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।