पुलिसकर्मियों से उलझे हुड़दंगबाज, 6 को किया काबू, देखें वीडियो

पुलिसकर्मियों से उलझे हुड़दंगबाज, 6 को किया काबू, देखें वीडियो

शिमलाः राजधानी शिमला के रिज मैदान पर दिन भर क्रिसमस का खूब जश्न चलता रहा। हजारों की संख्या में पर्यटकों ने दिन भर रिज पर मस्ती की, लेकिन रात को कुछ हुड़दंगियों ने रंग में भंग डाल दिया। कुछ पर्यटक पुलिस से उलझ गए। हरियाणा के जींद से करीब आधा दर्जन सैलानी पुलिस से हाथापाई पर उतर आए। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी यह नहीं समझे और पुलिस से बदतमीजी करते रहे।

आखिर में पुलिस 6 हुड़दंगियों को उठाकर थाने ले गई। हरियाणा के यह युवकों ने रिज पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। नो स्मोकिंग जोन रिज मैदान पर युवक सिगरेट पीते रहे। इसी बीच दो युवकों ने कमीज उतार दी और डांस करने लगे। इससे दूसरे सैलानी परेशान दिखे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को शोर-शराबा करने से रोका तो करीब आधा दर्जन युवक पुलिस से हाथापाई पर उतर आए।

एक युवक एएसआई को धक्का देते हुए नजर आया। पुलिस काफी देर तक इन्हें समझाती रही। हुड़दंग देख पुलिस ने मौके पर क्यूआरटी भी बुला ली। जब युवक नहीं समझे तो पुलिस को जबरन इन्हें पीआर वैन में डाल दिया और थाने में पहुंचाया। रात करीब 11:30 बजे पुलिस ने इन्हें थाने पहुंचाया। पुलिस इन सब का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले गए। मामले में सदर थाना पुलिस कार्रवाई अमल में ला रही है। रिज मैदान पर बढ़ता हुड़दंग देख पुलिस की दो गाड़ियां यहां रात करीब 11:45 बजे पहुंचती हैं।

पुलिस ने लाउड स्पीकर से रिज मैदान को खाली करने की पर्यटकों से अपील की। करीब पांच मिनट में ही रिज मैदान खाली हो गया और यहां सन्नाटा पसर गया। यहां पुलिस के कुछ जवान ही दिखे। रिज मैदान और मालरोड पर पुलिस कर्मियों के अलावा क्यूआरटी के जवान भी तैनात रहे। भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने से कार्ट रोड को माल रोड को जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर सैलानियों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई सैलानी कार्ट रोड से आजीविका भवन होते हुए पैदल ही माल रोड पहुंच गए।