बंगाणा चौक की हाई मास्ट लाइट 12 साल बाद जगी

बंगाणा चौक की हाई मास्ट लाइट 12 साल बाद जगी
बस स्टैंड के भूमि पूजन के लिए सीएम सुक्खू आएंगे: भुट्टो 

ऊना/सुशील पंडित :बंगाणा में साल 2010 में हाई मास्ट लाईट लगाई गई थी जो कि कुछ समय बाद ही बिल न भरने के कारण बंद पड़ी थी। अब विधायक देवेंद्र भुट्टो ने इस लाइट को फिर से चालू करवाया है। कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पिछले 12 साल तक यह लाइट सफेद हाथी की तरह बंगाणा वासियों को चिढ़ा रही थी। अब कुटलैहड़ के विधायक भुट्टो ने वादा किया है कि यह लाइट सदा इसी प्रकार बंगाणा के चौराहे को रौशन करती रहेगी।

हाई मास्ट लाइट के चालू होने के बाद बंगाणा बाजार के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने विधायक का धन्यवाद किया है। भुटटो ने कहा कि बंगाणा बाज़ार की यह बड़ी समस्या अब समाप्त हो चुकी है। अब बाजार के सार्वजनिक शौचालय की स्थिति में सुधार किया जाएगा। भुटटो ने कहा कि बंगाणा बस स्टैंड पर भी राजनीति ही होती रही है। अब हमने बंगाणा बस स्टैंड की भूमि को विभाग के नाम करवा दिया है। जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बस स्टैंड निर्माण से पहले भूमि पूजन के लिए बंगाणा आने वाले हैं। बंगाणा वासियों की दशकों पुरानी बस स्टैंड की मांग भी पूरी होगी।