सरकार ने पत्र भेज कर किया आश्वस्त : मुकेश जसवाल

सरकार ने पत्र भेज कर किया आश्वस्त : मुकेश जसवाल

ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल फायर ब्रिगेड कर्मचारी संघ ने सरकार से वेतन विसंगति का मसला हल करने की गुहार लगाई  है । यूनियन के जिला ऊना प्रधान मुकेश जसवाल ने कहा कि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से ऊना में भेंट कर फायर विभाग के वेतन मसले को जल्द  हल करने के लिय ज्ञापन भेंट किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने वेतन मामले संबंधी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। सरकार की ओर से जारी कार्यवाही को लेकर संघ को पत्र प्रेषित कर उचित कार्य किए जाने को लेकर आश्वस्त किया है। अब कर्मचारियों में राहत की आस जगी है ।

उन्होंने कहा कि फायर विभाग में कर्मचारी पिछले 13 वर्षों से वेतन विसंगति की मार झेल रहे है। कर्मचारियो को संशोधित वेतन न मिलने से लाखों का नुक़सान झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि अग्निशमन कर्मचारियों को वर्ष 2012 से संशोधित वेतन मान का लाभ आज दिन तक नहीं दिया गया है। न ही पूर्व सरकार ने नये वेतनमान मे इस वर्ग को बेसिक पे 10300-34800 व ग्रेड पे 3200 का लाभ दिया है। जिससे फायर ब्रिगेड के तकनीकी कर्मचारियों फायरमेंन, लीडिंग फायरमैंन व चालक कम पंप आप्रेटर की वेतन विसंगति अब तक जारी है। उन्होंने  सरकार से आपात फायर ब्रिगेड विभाग में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को नया वेतनमान संशोधित वेतनमान वेसिक पे 10300 रूपए के आधार पर दिए जानें की गुहार लगाई है।


उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले संबंधी सी एम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को ऊना में ज्ञापन दिया गया था। जिस पर सरकार ने अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के ऑर्डर जारी किए हैं । जिस पर सकारात्मक कार्यवाही की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अग्निश्मन विभाग के कर्मचारी जोखिम भरी सेवाएं दे रहे है। प्रदेश में आई आपात आपदा में फायर ब्रिगेड कर्मियों का  रोल प्रथम पंक्ति में रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी  आग, रेस्क्यू समेत आपदा की हर घड़ी में आमजन की  सेवा  देने में डटे हुए हैं। युनियन के जिला प्रधान मुकेश जस्वाल ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुख्खूं व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से फायर ब्रिगेड कर्मचारियो की तमाम समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करने की गुहार लगाई है।