अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में नेवी हॉस्टल में मौ'त

अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में नेवी हॉस्टल में मौ'त

मुंबईः भारतीय नौसेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही एक 20 साल की महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला मुंबई में आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी। पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाई है। पुलिस के मुताबिक महिला केरल की रहने वाली थी और मलाड के पश्चिमी उपनगर मालवानी इलाके में आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही थी। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला ने निजी कारणों से यह कदम उठाया है।

अधिकारियों ने बताया कि महिला अपना बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पिछले 15 दिनों से प्रशिक्षण ले रही थी। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में अग्निवीर की भर्ती होती है। इसे 2022 में शुरू किया गया था. बता दें कि सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं यानी थल, जल और वायु सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू की थी।

इस योजना की घोषणा 16 जून 2022 को की गई थी। योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए नियुक्ति दी जाती है। 4 साल बाद 75 फीसदी को सेवामुक्ति दे दी जाएगी और 25 फीसदी अग्निवीरों को नियमित किया जाएगा। इस दौरान चार साल की नौकरी के बाद 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि मिलेगी, जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।