ऊना के जंगलों में आग का ताण्डव जारी

ऊना के जंगलों में आग का ताण्डव जारी

ऊना /सुशील पंडित: ऊना में तापमान में उछाल आते ही आग की घटनाएं बढ़नी शुरु हो गई है।  सोमवार को आग का कहर से  जलग्राव  में बेले में लगी भीषण आग से   बाल बाल सैंकड़ों झूंगिया को बचाया गया । गोदाम व पंचायत घर भी बचाए गए। इस आग पर  दो फायर गाड़ियों ने  काबू पाया और  20 लाख की संपति बचाई । उधर लालसिंगी में मिल्क प्लांट में रखे कबाड़ में आग लग गई। आग से कबाड़ का समान जलने से करीब 20 हजार का नुक़सान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने  10 लाख की संपत्ति जलने से  बचाई है।  हंडोला के कमून पट्टियां में जंगल मे आग लगने से 5 हजार का नुक़सान हुआ है और फायर ब्रिगेड ने जंगल में साथ लगती आवादियो को जलने से बचा कर 10 लाख बचाए है । बही चताडा में जंगल की आग से हजारों का नुक़सान हुआ बताया जा रहा है। केंद्र के अग्निशमन अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि सोमवार को आग की घटनाओं की सुचना मिलते ही फायर टीमों को मोका पर रवाना किया गया व करीब 50 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया गया है। उन्होंने कहा की गर्मी में  तापमान बढ़ने से आग प्रचंड रूप धारण कर रही है इसलिए भूलकर भी लापरवाही से आग न लगाएं।