पुलिस चौंकी के बाहर फिल्मी स्टाइल में आए हमलावारों ने सरेआम चलाई तलवारें, देखें CCTV

पुलिस चौंकी के बाहर फिल्मी स्टाइल में आए हमलावारों ने सरेआम चलाई तलवारें, देखें CCTV

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस जिला नूरपुर के तहत सदवां पुलिस चौकी के बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां फिल्मी स्टाइल में आए हमलवारों ने तलवारें चलाई। हालांकि हमलावारों ने तलावरे दुकान के शटर पर मारी है, लेकिन इस घटना के दौरान लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वहीं पुलिस ने तलवारें चलाने व मारपीट करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कलभूष  निवासी पंदरेहड़, संजीवन सिंह निवासी गांव लखनाट, प्रदीप राणा निवासी लुहारपराव रोहित राणा निवासी  लुहारपरा नूरपुर के रूप में हुई  हैं।

शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी सदवां ने इस अभियोग  में नामजद आरोपियों पर उसे व उसके भाई नरेंद्र पर तलवार से हमला करने व  उन्हें गाड़ी से कुचल कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।  इस पर पुलिस ने  चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर  भादंस विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) के तहत मामला दर्ज किया है। बुधवार को सदवां में दोनों पक्षों  की किसी पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी हुई थी। इसी दौरान आरोपियों ने  शिकायतकर्ता अनिल कुमार व उसके भाई नरेंद्र पर हमला कर दिया।

जब शिकायतकर्ता अपने भाई के साथ सदवां पुलिस चौकी पहुंचा तो फिल्मी स्टाइल में आरोपी भी उनका पीछा करते हुए कार में सवार होकर पुलिस चौकी पहुंच गए  और चौकी के बाहर तलवार लहराने लग पड़े। जहां चौकी में तैनात महिला  कांस्टेबल ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत पुलिस चौकी का मेन गेट बंद कर दिया। अन्यथा तेजधार हथियार से लैस आरोपी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते थे। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को नूरपुर की अदालत में पेश किया। जहां से चारों आरोपियों को पांच  दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया।  उधर, एसपी नूरपुर अशोक रतन ने कहा कि ऐसे शरारती तत्वों को किसी भी सूरत  में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया है।