पांचवे दिन में प्रवेश हुआ किसानों को आंदोलन 

पांचवे दिन में प्रवेश हुआ किसानों को आंदोलन 

कई संगठन किसानों के समर्थन में उतरे

बददी/सचिन बैंसल :किसान आंदोलन के पांचवें दिन भी जारी रहा| नंबरदार महासंघ के सचिव बाबूराम व ट्रक यूनियन के प्रधान चौधरी हरभजन, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष चौधरी मदन लाल, ऑल इंडिया नंबरदार महासंघ के अध्यक्ष चौधरी भगत राम ने भी अपना समर्थन किसान आंदोलन को दिया।  इसके अलावा हरियाणा रेलवे प्रभावित किसानों के अध्यक्ष राजेश कोना ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने की बात कही।

नंबरदार चरणदास ने कहा कि किसानों की एकमात्र मांग है कि उन्हें एक समान रेट दिया जाए। लेकिन प्रशासन ने एक जैसी जमीन का अलग अलग रेट दिए है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। मलपुर पंचायत और पूर्व प्रधान पोला राम, पूर्व प्रधान रामेश्वरदास।  भाग सिंह, संडोली पंचायत की  प्रधान बेबी रानी ने कहा कि रेलवे व स्थानीय प्रशासन को किसानों के साथ बातचीत करनी चाहिए।  उपायुक्त ने मनमोहन शर्मा ने शुक्रवार को बीबीएन का दौरा किया लेकिन वह किसानों से नहीं मिले। 

पिछले चार वर्ष से रेलवे बोर्ड से इस मुद्दे पर संघर्ष करते आ रहे है। इतनी सारी संस्थाओं के समर्थन से किसान आंदोलन बहुत ज्यादा मजबूत  और सक्रिय हो गया है जिसमे सभी 9 ग्राम के ग्रामीण बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। आंदोलन के पांचवें दिन कैंदूवाल लंडेवाल संडोली,  हरिपुर संडोली, शीतलपुर, चक्क जंगी, बद्दी स्वराज माजरा लबाना तथा कल्याणपुर के  सभी ग्रामीण किसान आंदोलन में शामिल हुए।