पंजाबः Bal Bharati Public School में शिक्षा विभाग और पुलिस की दबिश, देखें वीडियो

पंजाबः Bal Bharati Public School में शिक्षा विभाग और पुलिस की दबिश, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब में एक तरह कोहरे और ठंड के चलते सरकार ने 14 तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। दूसरी ओर कुछ स्कूल अभी भी मनमर्जी करने से नहीं रूक रहे है। आज ही हलका दक्षिणी इलाके में स्कूल खुलने की सूचना विधायक राजिंदर कौर छीना को मिली और उन्होंने स्कूल में दबिश देकर उसे बंद करवाया था। वहीं अब एक ओर स्कूल खुलने का मामला सामने आया है। यह मामला बाल भारती पब्लिक स्कूल का है।

दरअसल, पुलिस और शिक्षा विभाग को बाल भारती पब्लिक स्कूल के खुलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस और शिक्षा विभाग ने स्कूल में दबिश दी। इस दौरान देखा गया कि सरकार के छुट्टियों के आदेश के बावजूद प्रबंधक द्वारा स्कूल खोला गया था। बताया जा रहा है कि विधायक कुलवंत सिद्धू को बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल खुले होने की शिकायत दी थी। जिसके चलते स्कूल में पुलिस और शिक्षा विभाग की ओर से दबिश दी गई। इस दौरान वहां पर काफी हंगामा देखा गया। हंगामे के बाद स्कूल के प्रिंसीपल का कहना था कि स्कूल में होने वाले प्रोग्राम को लेकर बच्चों को बुलाया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे स्कूल के लीगल एडवाइजर हरीश राय ने विधायक पर धमकियां देने के आरोप लगाए।

बता देंकि बढ़ी रही ठंड को लेकर सीएम भगंवत की ओर से 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है, लेकिन उसके बावजूद कई जगहों पर स्कूल अपनी मनमर्जी कर रहे है और स्कूल में बच्चों को बुला रहे है। जब विभाग द्वारा दबिश दी जाती है तो स्कूल प्रबंधक द्वारा होमवर्क देने या प्रोग्राम को लेकर बच्चों को बुलाने का कहा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अमृतसर में कुछ दिन पहले ठंड लगने से बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं आज कोहरे के कारण सड़क हादसे में 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई है।