भारत के इन राज्यों में भूकंप के झटकों से हिली धरती

भारत के इन राज्यों में भूकंप के झटकों से हिली धरती

बिहार: आज सुबह बिहार के अररिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह करीब 5.35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। हालाँकि भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुक्सान होने की कोई खबर नहीं है।

भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी महसूस किए गए । यहां भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी। यहाँ भी भूकंप सुबह 5:35 मिनट पर आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया। 

बता दें कि बीते दिन पश्चिमी नेपाल में 6:50 बजे के करीब 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र, काठमांडू द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।