सांझे ऑपरेशन के दौरान पकड़ी गई 2000 करोड़ की ड्रग्स

सांझे ऑपरेशन के दौरान पकड़ी गई 2000 करोड़ की ड्रग्स

नई दिल्ली : गुजरात के कच्छ जिले से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है। इंडियन नेवी व एनसीबी ने एक बहुत बड़ी ड्रग्स कंसाइनमेंट पकड़ी है। इंडियन नेवी व एनसीबी ने यह कंसाइनमेंट भारतीय समुद्री सीमा से पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक, ये कंसाइनमेंट करोड़ों रुपये के ड्रग्स लेकर जा रही थी। इंडियन नेवी, एनसीबी ने समंदर में ऑपरेशन चला कर एक संदिग्ध शिप को लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है। जानकारी दे कि पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कंसाइनमेंट ले जाते हुए पकड़ा गया है।

इंडियन नेवी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर में समुद्र में एक ऑपरेशन चलाकर, एक संदिग्ध शिप को पकड़ा, जिसमें लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित नशीले पदार्थ पकड़ा है। जिसमें 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल है। साथ ही इसे अब तक का पकड़ा गया सबसे बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट बताया जा रहा है। नेवी के मुताबिक यह जहाज 2 दिनों तक समंदर में रहा, ये जहाज ईरान जा रहा था।

नेवी ने बताया कि P8I LRMR विमान के इनपुट के आधार पर, IN मिशन पर तैनात जहाज को तस्करी में लगे संदिग्ध शिप को रोकने के लिए डायवर्ट किया गया। इसके बाद शिप की जांच की गई और इस दौरान करोड़ों रुपये के ड्रग्स बरामद किए गए। फिर कार्रवाई करते हुए नाव व लोगों को कब्जे में ले लिया गया। जहाज से हिरासत में लिए गए 5 आरोपियों की पाकिस्तान से संबंध होने की आशंका है। बता दें कि पकड़े गए जखीरों पर Produce by Pakistan लिखा हुआ है।