नशा मुक्त ऊना अभियान जन आंदोलन बन कर पहुंच रहा अब हर स्कूल में : अश्वनी शर्मा

नशा मुक्त ऊना अभियान जन आंदोलन बन कर पहुंच रहा अब हर स्कूल में : अश्वनी शर्मा

ऊना/ सुशील पंडित : नशा मुक्त ऊना अभियान ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बौल में बच्चों के साथ स्कूल इंटरवेन्शन के अंतर्गत नवचेतना मॉड्यूल पर एक्टीविटी में भाग लिया जिसकी वजह से बच्चे अच्छे बुरे प्रभाव जो होते हैं उनके बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं और जिसका बच्चों पर सार्थक प्रभाब पड़ रहा है यह जानकारी स्कूल के प्रिंसीपल अश्वनी शर्मा ने दी l


ज़िला ऊना के सभी स्कूलों में नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा स्कूल इंटरवेन्शन प्रोग्राम के तहत बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए अलग अलग तरह से एक्टिविटी करवाई जा रही है जिसका असर अभी से होना शुरु हो गया है जब भी बच्चों से सेफ टच, अनसेफ टच, पीअरज प्रैशर, हेल्दी इटिंग, हेल्दी लीविंग, नाइस के वारे में पूछा जा रहा है बच्चे बड़े ही अच्छे तरीके से उसके बारे में बता रहे हैं अपनी उम्र के बच्चों के दबाव में आकर जो गलत काम करते थे अब उसके बारे में समझने लगे हैं अपने साथियों के साथ साथ अब अपने घर में भी इन बातों का ख्याल रख रहे है l


अगर कोई बात उनको गलत लग रही है जो उनके नशे रूपी जाल में फसा सकती है उसको उसी समय मना करके अपने आप को नशे के जाल में फसने से बचाने लगे हैं l स्कूल में हर महीने अभिभावकों के साथ वार्तालाप की जा रही है l उनको बच्चों के ऊपर पूरा ध्यान रखने के लिए निवेदन किया जा रहा है बच्चे कहा जाते है किसके साथ खेलते हैं दोस्त किस तरह के है सभी बातों को बड़े अच्छे से समझाकर बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है l


इस मौके पर स्कूल के मेंटर टीचर अजय कुमार, नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम ऑफिसर सतपाल रणावत, सभी स्कूल के अध्यापक, स्कूल के कर्मचारी और अन्य बुद्धिजीवी वर्ग शामिल रहे के वारे में पूछा जा रहा है बच्चे बड़े ही अच्छे तरीके से उसके बारे में बता रहे हैं अपनी उम्र के बच्चों के दबाव में आकर जो गलत काम करते थे अब उसके बारे में समझने लगे हैं अपने साथियों के साथ साथ अब अपने घर में भी इन बातों का ख्याल रख रहे है।