टाइम टेबल को लेकर भिड़े दो बसों के चालक परिचालक,बाद में दोनों पक्षों में हो गया समझौता

टाइम टेबल को लेकर भिड़े दो बसों के चालक परिचालक,बाद में दोनों पक्षों में हो गया समझौता

ऊना/सुशील पंडित : श्री माता चिंतपूर्णी जी से तीन किलोमीटर दूर भरवाईं चौंक पर दोपहर तीन बजे के करीब चिंतपूर्णी की एक निजी ट्रांसपोर्ट बस और पंजाब रोडवेज बस के चालक परिचालक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में टाइम टेबल को लेकर पहले तो बहसबाजी हुई और फिर निजी ट्रांसपोर्ट का परिचालक पंजाब रोडवेज के चालक और परिचालक के साथ हाथापाई पर उतर आया जिसके बाद पंजाब रोडवेज के चालक और परिचालक भरवाईं थाने में पहुंच गए जिस पर पुलिस ने प्राइवेट बस के परिचालक को भी थाने बुलाया।

बताया जा रहा है दोनों पक्षों में बसों के टाइम को लेकर हाथापाई हुई है। निजी बस चिंतपूर्णी ज्वालाजी रुट पर चिंतपूर्णी से तीन बजे के करीब चलती है जबकि पंजाब रोडवेज की बस जलंधर धर्मशाला रूट पर चलती है और भरवाईं से तीन बजकर पांच मिनट पर निकलती है और इसी टाइम टेबल को लेकर भरवाईं दोनों बसों के कंडक्टर सवारियों को लेकर आपस में भीड़ गए।

पुलिस थाना में काफी देर तक बैठने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और किसी भी पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं लिखवाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए एस आई सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि निजी बस और पंजाब रोडवेज की बस के परिचालकों में आपसी हाथापाई हुई थी दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत ना आने के कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है और दोनो बसों के चालक परिचालक को अपने अपने टाइम टेबल पर चलने के लिए कहा गया है।