अंदौरा से इंदौर के लिए सीधी ट्रेन शुरू

अंदौरा से इंदौर के लिए सीधी ट्रेन शुरू
पहले हरिद्वार अब सीधे उज्जैन महाकाल भी जा सकेंगे हिमाचली- अनुराग ठाकुर

ऊना/ सुशील पंडित: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को अंदौरा से इंदौर जाने वाली ट्रेन को ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। नई शुरू हुई यह ट्रेन वृंदावन, आगरा और ग्वालियर से होते हुए इंदौर पहुंचेगी। श्रद्धालु वृंदावन के साथ महाकाल मंदिर उज्जैन जाकर दर्शन कर पाएंगे। फिलहाल यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार यानी हफ्ते में एक बार चलेगी। इस दौरान संबोधित करते हुए हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही ऊना से हरिद्वार के लिए ट्रेन शुरू हुई थी। अब बिना रेलगाड़ियां बदले भी हिमाचल के यात्री उज्जैन महाकाल और वृंदावन जा सकेंगे।

ऊना के लिए बढ़ती हुई रेलगाड़ियों को साफ सुथरा रखने के लिए दौलतपुर चौक में एक ट्रेन वाशिंग सेंटर भी तैयार हो रहा है। उसके निर्माण में 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ठाकुर ने हमीरपुर से पार्टी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार भी भाजपा ने उन्हें हमीरपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश दिया है। हम यह सीट रिकॉर्ड मतों से जीतकर दिखाएंगे। हिमाचल की सभी 4 सीटों के साथ साथ देश में अब की बार 400 पार करेंगे।