सरकारी स्कूल में 11 स्टूडेंट्स सहित एक टीचर कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट जारी

सरकारी स्कूल में 11 स्टूडेंट्स सहित एक टीचर कोरोना पॉजिटिव, अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ : पिथौरा में कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय लाखागढ में 11 छात्राएं और एक शिक्षिका कोविड संक्रमित पाई गई है। बीते 24 घंटे में एक ही स्कूल में इतनी अधिक संख्या कोविड पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल सभी लोगों को उनके घर पर आइसोलेशन में रखा गया है।

जिले में अलर्ट जारी

जानकारी के मुताबिक सभी छात्राएं 6वीं से लेकर 8वीं तक की हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। जिला प्रशासन सभी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है। फिलहाल सभी को सर्दी, खांसी जैसे लक्षण हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिले का में अलर्ट जारी किया है।

रोजाना 150 लोगों की जांच 

आंकड़ों पर गौर करें तो 1 से 14 अप्रैल तक जिले में कुल 57 कोरोना पाॅजीटिव केस पाये गये हैं। जिला प्रशासन रोजाना 100 से 150 लोगों की कोरोना जांच कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कालेज मे 28 बेड एवं जिले के पांचो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे 10-10 बेड का इंतजाम कर रखा है।