Budget 2024 LIVE: मोदी 2.0 के आख‍िरी बजट में टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं, म‍िड‍िल क्‍लास खाली हाथ

Budget 2024 LIVE: मोदी 2.0 के आख‍िरी बजट में टैक्‍स स्‍लैब में कोई बदलाव नहीं, म‍िड‍िल क्‍लास खाली हाथ

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश क‍िया। चुनावी साल होने के चलते लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं। लेक‍िन म‍िड‍िल क्‍लास खाली हाथ ही रहा। यहां पढ़ें बजट से जुड़ी पल-पल के लाइव अपडेट…

वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 22 फीसदी तक किया है। जिससे कॉरपोरेट जगत को फायदा हुआ है।

इस बार 2.4 गुना ज्यादा लोगों ने टैक्स भरा है। 15 लाख से ऊपर आय पर 30 फीसदी तक टैक्स लगेगा। तीन लाख रुपये तक सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं।

10 साल में डायरेक्ट टैक्स में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है। टैक्स देने वालों का धन्यवाद। 2024 तक वित्तीय घाटे को 5.8 फीसदी करने की योजना है।

2025 तक वित्तीय घाटे को 5.1 फीसदी करने की योजना। इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं। स्टार्ट अप के लिए टैक्स छूट 1 साल और बढ़ाई गई।

5 सालों में कर दाता सेवाओं में सुधार हुआ है। अनुमान के मुताबिक राज्य कोषीय घाटा जीडीपी का 5.8 फीसदी है।

10 सालों में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी की है। बुनियादी ढांचागत विकास पर पहले से 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया।

7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं है। टैक्स स्लैब पर निर्मला सीतारमण की घोषणा।

आशा, आंगनबाड़ी वर्कर आयुष्मान में आएंगे। रेलवे और समुद्र मार्ग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।पवन ऊर्जा के विकास पर जोर दिया जा रहा है।

राज्यों को ब्याजमुक्त लोन देंगे। सरकार उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। सी-फुड का निर्यात दो गुना हुआ। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

41 हजार डिब्बे वंदे भारत के तहत चलाए गए। लक्ष्यदीप के विकास को बढ़ावा देंगे। जनसंख्या नियंत्रण के लिए कमेटी गठित होगी।

तीन प्रमुख रेल कॉरिडोर बनाए जाने की योजना है। 1 करोड़ घर में सौर ऊर्जा का लक्ष्य रखा गया है। 300 यूनिट फ्री का लक्ष्य। 10 सालों में विमानन क्षेत्रों का कायाकल्प किया गया।

50 लाख रोजगार बढ़ाने का लक्ष्य है। इसके अलावा निर्यात को दो गुना किया जाएगा। इकोनॉमिक कॉरिडोर को दुनिया याद करेगी। तीन ऐसे कॉरिडोर बनाए गए। पीएम योजना के तहत 70 फीसदी घर महिलाओं को दिए गए।

सरकार का अगले 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। देश की अर्थव्यवस्था पिछले 10 सालों में बढ़ी है। वित्त मंत्री के अनुसार महिला शिक्षा में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए टीकाकरण योजना है।

वित्त मंत्री ने कहा केंद्र सरकार ने तय समय में सभी प्रोजेक्ट पूरे किए। वित्त मंत्री ने कहा नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। 34 लाख करोड़ डीबीटी के जरिए दिए गए। देश में तीन तलाक पर कड़े कानून बनाए गए। महिलाओं को सशक्त किया।

देश के 6 करोड़ लोगों को फसल बीमा दिया गया है। देश में 15 नए एम्स और 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। लोगों की आमदनी बढ़ी है। देश में महंगाई ज्यादा नहीं है। वित्त मंत्री बोलीं-देश को नई दिशा और नई उम्मीद दी।

वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने कहा-हमारी सरकार ने तीन तलाक को खत्म किया। वित्त मंत्री ने कहा-स्किल इंडिया के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई। वित्त मंत्री ने कहा-सरकार ने 25 हजार लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 80 लाख लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया।