SC का डिप्टी स्पीकर सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी 

मामले की 11 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

SC का डिप्टी स्पीकर सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी 
SC का डिप्टी स्पीकर सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी 

मुबंईः महाराष्ट्र में जारी सियासी जंग ने आज सुप्रीम कोर्ट में अलग रंग ले लिया। सुप्रीम कोर्ट से डिप्टी स्पीकर को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट स्पीकर सहित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। बागी विधायकों की याचिका पर डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को नोटिस थमाया दिया और 5 दिन में हलफनामा दाखिल करना होगा। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। 

पूछा गया है कि जब बागी विधायकों ने उनके खिलाफ अविश्वास का नोटिस दिया था, तो उसे डिप्टी स्पीकर ने बिना सदन में रखे कैसे खारिज कर दिया? मतलब वह अपने खिलाफ आए नोटिस में खुद ही जज कैसे बन गए? कोर्ट में बागी विधायकों ने कहा कि डिप्टी स्पीकर की भूमिका खुद संदिग्ध है, ऐसे में वह उनको (बागी विधायकों) को अयोग्य ठहराने का नोटिस जारी कैसे कर सकते हैं?

बागी विधायकों को पहले हाईकोर्ट का रखना चाहिए था रुखः वकील अभिषेक


दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बागी विधायकों को पहले हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए था। इसके साथ ही महाराष्ट्र में सड़कों पर भी शिवसैनिकों और शिंदे समर्थकों की जंग देखने को मिल रही है। ठाणे में आज बड़ी संख्या में शिंदे समर्थक सड़क पर उतरे और शिवसेना से बागी हुए नेताओं में समर्थन में प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ मीटिंग्स का दौर भी जारी है। दोपहर में एकनाथ शिंदे बागी विधायकों संग बैठक करेंगे। वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज फिर दिल्ली जाकर अमित शाह से मिलेंगे।