बड़ी खबरः चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे के पास लैंडस्लाइड, देखें वीडियो

बड़ी खबरः चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे के पास लैंडस्लाइड, देखें वीडियो

पठानकोट: NH - 154 चंबा पठानकोट नेशनल हाईवे पंजपुला के पास लैंडस्लाइड होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद डलहौज़ी नेशनल हाईवे ओर चंबा से भरमार के सारे नेशनल हाईवे बंद हो गए है। पहाड़ों में हो रही बारिश से कहीं पहाड़ गिरने के मामले सामने आ रहे हैं तो कहीं पर सड़कें खिसकने के मामले सामने आ रहे है। वहीं एक वीडियो सामने आई है जिसमें डलहौज़ी नेशनल हाईवे पर पहाड़ टूट गिर गए। इसके कारण रास्ता बंद हो गया है।

वीडियों में देखा जा सकता है कि पहाड़ गिरने के कारण कैसे सैंकड़ों वाहन फ़ंसें हुए है। वहीं चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक ने सुझबूझ दिखाई और तुरंत गाड़ी को रिवर्स गियर लगाकर उसे पीछे ले गया, अगर आगे जाने की जिद्द करता तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था। आज सुबह ही 6 मील के पास भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया।