पंजाब से बड़ी खबर : इस जिले में अमृतपाल सिंह के छिपे होने की आशंका, पुलिस ने की नाकेबंदी, देखें वीडियो

होशियारपुर/अनिकेत: अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह के पंजाब में ही छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह होशियारपुर के किसी गांव छिपा है। जिसका पता चलते ही पंजाब पुलिस ने गांव को घेर लिया है और सर्च अभियान चला रही है। पुलिस ने होशियारपुर- फगवाड़ा रोड सील किया गया है और सड़क पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस चेकिंग दौरान डीआईजी और डीजीपी सहित भारी पुलिस फोर्स एक घर में तालाशी ले रही है।

बताया गया है कि होशियारपुर के नवाशहर में एक गुरुद्वारे के पास संदिग्ध इनोवा कार मिली है। कार मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। हालांकि देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही। वहीं होशियारपुर में अमृतपाल सिंह के होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए गांव के सरपंच जसविंदर सिंह ने बताया कि होशियारपुर के फगवाड़ा रोड पर पुलिस द्वारा के फगवाड़ा की तरफ से आ रही सफेद रंग की इनोवा गाड़ी को जब रुकने के लिए इशारा किया गया तो गाड़ी में सवार लोगो ने गाड़ी बाईपास के नजदीक लगते गांव मरनाईया की तरफ घुमा ली।

जिसके बाद गांव में पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जहां मौके पर पंजाब पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हुए है और किसी भी व्यक्ति को गांव की तरफ नही जाने दिया जा रहा है। गुरुद्वारा के पास से गांव के सरपंच जसविंदर सिंह के मुताबिक इनोवा कार को बरामद किया गया है, वहीं गाड़ी में सवार 4 लोग भागने में सफल हो गए। इस सर्च ऑपरेशन दौरान कई घरों की तलाशी भी ली गई। बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों को पकड़ने के लिए 700 पुलिस मुलायम तैनात किए गए।