राज्य में बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भुट्टो ने सीएम राहत कोष में दिए 2 लाख

राज्य में बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भुट्टो ने सीएम राहत कोष में दिए 2 लाख

 लोग बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं: देवेन्द्र भुट्टो 

ऊना/ सुशील पंडित:  कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने राज्य में आई आपदा पर विधायक निधि से 2 लाख का चैक सीएम राहत कोष में भेजा और कुटलैहड़ विस क्षेत्र की समस्त जनता से इस आपदा की घड़ी में मदद करने का आग्रह किया है। शनिवार देर शाम विधायक ने सीएम राहत कोष में 2 लाख का चैक महासचिव को प्रदान किया और सीएम राहत कोष में धनराशि इक्कठा करने के लिए समर्थकों सहित बंगाणा बाजार में जनता से मदद की गुहार लगाई। वहीं बंगाणा बाजार के दुकानदारों ने अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा सीएम राहत कोष के लिए प्रदान किया है। भुट्टो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले बीस दिनों से भारी वारिश के चलते कहीं बादल फटने तो कहीं बारिश के पानी ने जनता का लाखों का नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और खास कर सीएम सुखबिंदर सिंह सूक्खू आपदा पर हर मंडल स्तर का दौरा करके नुक्सान का जायज़ा ले रहे है। बहीं पीडित परिवारों को आर्थिक मदद भी प्रदान कर रहे है। 
मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सूक्खू के आग्रह पर राज्य की सभी समाजिक संस्थाएं एवं आम नागरिक सीएम राहत कोष में धनराशि प्रदान कर रहा है। उसी कड़ी में हम भी कुटलैहड़ की समस्त जनता से अपील करते हैं कि इस आपदा पर सीएम राहत कोष में कुछ न कुछ धनराशि अवश्य प्रदान करें ताकि राज्य में पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके। राज्य में इस वर्ष भारी बारिश से करोड़ों -अरवों का नुक्सान हुआ है , सैकड़ों परिवार बेघर हो चुके है, सैकड़ों मौतें हो चुकी है, अपने अपनों से बिछुड़ चुके है। इसलिए कुटलैहड़ वासियों से विनम्र निवेदन है कि जितना हो सके 10,20 50,100,500,1000 सीएम राहत कोष में भेजें। आपका एक- एक रुपया उन परिवारों को राहत प्रदान करेगा जिन्हें 2 टाइम की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। 
विधायक ने कहा कि राजनीति से हटकर हर व्यक्ति मानवता से राज्य में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। ताकि उस हर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। 
भुट्टो ने कहा कि जब-जब भी हिमाचल प्रदेश में त्रासदी आई है तो हिमाचल प्रदेश का हर नागरिक राजनीति से हटकर समाजसेवा में अपनी सहभागिता प्रदान करता है और यही देवभूमि हिमाचल की पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में हिमाचल की पहचान बनी है। विधायक भुट्टो ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व कोविड संक्रमण से ज्यादा इस चालू बर्ष में भारी बारिश से ज्यादा कुछ जिलों में आपदा आई है। जिस प्रकार कोविड के समय हिमाचल के हर नागरिक ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की थी उसी तरह अव राज्य में आई आपदा पर हर नागरिक अपनी सहभागिता प्रदान करें और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आकर सीएम राहत कोष में कुछ न कुछ सहायता जरूर डालें। आपके द्वारा दी गई सहायता की धनराशि पीड़ित परिवारों के लिए बरदान साबित होगी। विधायक भुट्टो ने कहा कि हमें  कुटलैहड़ की जनता पर पूरा भरोसा है कि बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हर नागरिक आगे आकर मदद में अपनी सहभागिता जरूर प्रदान करेगा और हिमाचल प्रदेश में कुटलैहड़ विस क्षेत्र की जनता पहले स्थान पर होगी।इसलिए आइए,राज्य में बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं और अपनी सहभागिता प्रदान करें।