वशिष्ठ पब्लिक स्कूल में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन

वशिष्ठ पब्लिक स्कूल में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित:वशिष्ठ पब्लिक स्कूल में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया गया। इस समारोह की शुरुआत स्कूल के निदेशक श्री अनुज वशिष्ठ जी ने ज्योति जगा कर  और कंजक पूजन से की। इसके उपरांत श्री राम लाल को हलवा पूरी का भोग लगाया। स्कूल को राम की नगरी अयोध्या की तरह सजाया गया। इस मंदिर में रामलला की नवीनतम मूर्ति के प्रारूप के दर्शन करके लगभग 1800 बच्चों ने आशीर्वाद प्राप्त किया और हलवा पूरी का प्रसाद ग्रहण किया ।बच्चों ने भगवा झंडे लहराकर जय श्री राम के नारों का उद्घोष किया ,जिससे पूरे स्कूल का वातावरण राममय हो गया। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने बच्चों को बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी घटना है।स्कूल के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य श्री राज वशिष्ठ,श्री रमेश वशिष्ठ तथा श्री अनुज वशिष्ठ जी ने राम लला  प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में सभी बच्चों, अभिभावकों  अध्यापकों तथा ऊना वासियों को बधाई दी।