टिकट नहीं मिलने से नाराज़ सुदर्शन बबलू ने 15 पदाधिकारियों सहित दिया सामूहिक त्यागपत्र 

टिकट नहीं मिलने से नाराज़ सुदर्शन बबलू ने 15 पदाधिकारियों सहित दिया सामूहिक त्यागपत्र 

बोले काँग्रेस में युवाओं की होती है अनदेखी * पहले से ही टिकट तय होने का लगाया आरोप  

ऊना/सुशील पंडित:  हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर टिकटों के सूची बाहर आने के साथ ही पार्टी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है । पार्टी द्वारा चिंतपूर्णी की आरक्षित विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन बबलू ने पार्टी के 15 पदाधिकारियों सहित सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है । 
ऊना के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान अपने त्यागपत्र की घोषणा करते हुए सुदर्शन बबलू ने पार्टी पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है । इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में पहले से ही टिकटों के तय होने का भी आरोप लगाते हुए युवाओं को दिल्ली बुलाकर खिलवाड़ किए जाने की बात कही । सुदर्शन बबलू के साथ त्यागपत्र देने वालों में कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों के साथ जिला कांग्रेस , ब्लॉक कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी भी शामिल हैं ।