हीरा नगर में कृषि विभाग ने किया प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन 

हीरा नगर में कृषि विभाग ने किया प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन 
ऊना/सुशील पंडित: प्राकृतिक खेती के बारे में विकास खंड हरोली की ग्राम पंचायत हीरा नगर में कृषि विभाग  आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन किया। प्रगतिशील किसान वीना, जो सफलतापूर्बक प्राकृतिक खेती कर रहे हैं उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न सिद्धांतों व बीज संस्कार के लिए देसी गाय के गोबर गोमूत्र से निर्मित बीजामृत   व जीवामृत घनजीवामृत, अग्निअस्त्र आदि को  वास्तविक रूप से बना कर बताया गया  । इस शिविर में डा॰अंकुश शर्मा ने बताया कि किस प्रकार रासायनिक खेती धरती, वातावरण ओर शरीर का नुक़सान कर रही है। साथ ही विभाग की स्कीम के बारे में बताया । इसमें आत्मा परियोजना हरोली के सहायक तकनीकी प्रबंधक ड़ा॰ दविंदर कौर  ने किसानों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती व  देशी गाय के गुणों से भी अवगत करवाया। शिविर में गाँव के प्रधान बलजीत कौर उप प्रधान हरमेश चंद व वार्ड पंच उपस्थित रहे ।