गमाड़ा पर आरोपः विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण नहीं मिल रहा मुआवजा, देखें वीडियो

गमाड़ा पर आरोपः विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण नहीं मिल रहा मुआवजा, देखें वीडियो

मोहाली/प्रवेशः पंजाब के मोहाली जिले के गांव वासियों द्वारा गमाडा में पटवारियों और अन्य कर्मचारियों की कमी को लेकर मीडिया के सामने रूबरू हुए। प्रदीप सिंह ने इस दौरान बताया कि गमाडा द्वारा 2021 में कई गांवों की ज़मीन अधिकृत की गई थी। जिनके मुआवजे को रकम अभी तक अदा नहीं की गई।

जबकि अब 2023 में गमाडा की तरफ से कई अन्य गांवों की ज़मीन अधिकृत करने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार और गमाडा पहले विभाग में कर्मचारियों की भर्ती पूरी करे ताकि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो सके और गांव वासियों को उनका बनाता हक मिल सके।