नेपाली मूल के व्यक्ति की अम्व में संदिग्ध परिस्थितियों मौत

नेपाली मूल के व्यक्ति की अम्व में संदिग्ध परिस्थितियों मौत

रामलीला मैदान स्टेडियम के नीचे हाल में मिला शव

ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्व में नेपाली मूल के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में रामलीला मैदानमें मौत हो गई। बुधवार सुबह कमेटी के महासचिव ने उसका शव स्टेडियम के नीचे हाल में पड़ा हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। अम्ब पुलिस ने मौके का निरिक्षण करने के बाद शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि नेपाली मूल का उक्त व्यक्ति करीब 10-12 वर्षों से अम्व में कबाड़ का काम करता था और शराब पीने का भी आदी था। बाजार के लोग इसे बहादुर नाम से बुलाते थे। वह नेपाल में गांव या शहर कहां का रहने वाला था। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। बहादुर का अम्व में भी रहने का कोई पक्का ठिकाना नहीं था।
पिछले करीब चार-पांच दिनों से वह रामलीला मैदान के स्टेडियम के नीचे खुले हाल में शरण लिए हुआ था। मंगलवार शाम को स्थानीय दुकानदारों ने इसे ठीक हालत में बाजार में घूमते हुए देखा था। लेकिन बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे रामलीला कमेटी के महासचिव राजीव सिंह राणा जब मंदिर आए तो उन्होंने इसे स्टेडियम के नीचे खुले हाल में बेसुध अवस्था में पड़ा देखा तो उन्होंने स्थानीय पार्षद को मौके पर बुलाया और इसके बाद जांच की गई तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है।डीएसपी अम्व डॉ. वसुधा सूद ने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरिक्षण किया है और मौके पर मौजूद लोगों के ब्यान दर्ज करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।