बिल्ली को बचाने के चक्कर में परिवार के 5 लोगों ने गंवाई जान

बिल्ली को बचाने के चक्कर में परिवार के 5 लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से एक हैरान कर देने का मामला सामने आया है। यहां नेवासा तहसील के वाकडी नामक गांव में एक बिल्ली को बचाने की कोशिश में 5 लोगों की मौत हो गई। यह घटना देर शाम की है। जानकारी के अनुसार रात 2 बजे के करीब पाचों शवों को कुएं से निकाला गया। मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल है। दरअसल, बायोगैस के गड्ढे में एक बिल्ली गिर गई थी।

गांव वालो के मुताबिक उसे बचाने गया व्यक्ति जब ऊपर नहीं आया तो उसे बचाने दूसरे उतरे और इस तरह 6 लोग बायोगैस के गहरे गड्ढे में फंस गए। बड़ी मुश्किल से एक को जिंदा बचाया जा सका बाकी 5 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोबर से भरे बायोगैस के गड्ढे में फंसने सभी की मौत हो गई। एक युवक जब बायोगैस के गड्ढे में गिरी बिल्ली को बचाने के लिए कूदा। उसे डूबता देख एक के बाद एक छह लोग बचाने के प्रयास में कुएं में डुब गए।

गोबर से भरे बायोगैस के गड्ढे में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से इन पांचों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये हादसा कल हुआ था और देर शाम तक लोगों को बाहर निकालने की कोशिश होती रही थी। आपातकालीन व्यवस्था नहीं होने से राहतकार्य में बाधा आ रही थी इसलिए घटना के 10 घंटे बाद पाचों के शव गड्डे से बाहर निकाले गए। पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच कर जरूरी कार्यवाही में जुटे हैं।