चाकू लगने से घायल दोस्त को अस्पताल ले जा रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौ'त

चाकू लगने से घायल दोस्त को अस्पताल ले जा रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौ'त

करनालः बांसा गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में चाकू लगने से घायल दोस्त को अस्पताल लेकर जा रहे तीन युवकों को जुंडला मोड़, एमएन स्कूल के पास ट्रक ने कुचल दिया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव बांसा निवासी 20 वर्षीय अजय का गांव में ही कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। बताते हैं कि देर शाम वह अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था।

गांव के ही कुछ युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और अजय के शरीर में चाकू घोंप दिया। जिसमें वह लहूलुहान हालत में बेहोश होकर गिर पड़ा। अजय का भाई वीरेंद्र (22) और दोस्त सुमित (19) बाइक पर उसे लेकर अस्पताल के लिए चले। जैसे ही तीनों युवक जुंडला मोड़ एमएन स्कूल के समीप पहुंचे अचानक ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हाे गई। हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, पुलिस चाकू मारने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। मृतक के चाचा कृष्ण ने बताया कि गांव में ही अजय का कुछ युवकों से विवाद था। जिसके चलते आरोपियों ने घटना को अंंजाम दिया। तीन युवकों की मौत की खबर जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को मिली वह घटनास्थल पर पहुंच गए। पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों को युवकों को चोट लगने की खबर दी गई थी।

वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें युवकों की मौत का पता चला। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक अजय के चाचा कृष्ण ने बताया कि अजय का गांव में कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। जिसमें उन्होंने अजय को चाकू मार दिया था, जिसमें वह घायल हो गया था। इन लोगों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।