ऊना जिला के 12वीं कक्षा में टाॅप-10 में स्थान हासिल करने वाले 25 छात्र छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित: बेली

ऊना जिला के 12वीं कक्षा में टाॅप-10 में स्थान हासिल करने वाले 25 छात्र छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित: बेली

ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बेली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा। कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस विषय के प्रदेशभर में 123 छात्र- छात्राओं ने टॉप- 10 में जगह बनाई। खुशी की बात है कि कुल 123 में से ऊना जिला के 25 छात्र-छात्राओं ने टाॅप-10 में अपना नाम दर्ज करवाकर जिला ऊना का नाम रोशन किया है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बेली ने कहा कि जल्द ही एक जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऊना जिला के टाॅप- 25 छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रवक्ता संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बेली ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वह और उनके संघ के पदाधिकारी सभी होनहार छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओ को कहा कि यह सुखद परीक्षाफल आपकी अध्ययनशीलता, लगन एवं परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि खूब पढ़ें, आगे बढ़ें तथा जिला, प्रदेश और भारत का नाम रोशन करें। बेली ने कहा कि छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए उनपर गर्व है। छात्र-छात्राओं की सफलता में उनके माता-पिता, प्रधानाचार्यों, प्रवक्ताओं और स्कूल के समस्त स्टाफ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बतौर जिला अध्यक्ष होने के नाते वह संघ के सभी पदाधिकारियों की ओर से उन्हें बधाई देते हैं। देवेंद्र सिंह बेली ने कहा कि जो छात्रा- छात्राएं परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे मायूस ना हों और खूब मेहनत कर अगले वर्ष अच्छे अंक हासिल कर अपना, माता-पिता और स्कूल का नाम प्रदेशभर में रोशन करें।