12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

चेन्नई: तमिलनाडु परीक्षा निदेशालय (डीजीई) ने आज प्लस टू यानि 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट वेबसाइट- tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर देख सकते हैं। इस वर्ष प्रतिशत 94.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष के 93.76% से मामूली वृद्धि है। लड़कियों ने 96.38% अंक हासिल कर लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि छात्रों को 91.45% अंक मिले हैं। इस साल, लगभग 8.51 लाख छात्रों ने एचएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से लगभग 5.36 लाख छात्र साइंस स्ट्रीम से, 2.54 लाख छात्र कॉमर्स स्ट्रीम से और लगभग 14,000 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से थे।