पंजाब: केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग को लेकर किसान नेता रणजीत सिंह का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाब: केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग को लेकर किसान नेता रणजीत सिंह का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

चंडीगढ़: केंद्र और पंजाब सरकार की किसान नेताओं से शाम से बैठक जारी है। इस बैठक मे केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, अर्जुन मुंडा, पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और DGP गौरव यादव मौजूद है। किसानों की कर्ज माफी की मांग पर केंद्रीय मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। 

बैठक के संबंध मे किसान नेता रणजीत सिंह जानकारी देते हुए बताया कि अभी सर्कार के साथ किसानो का कोई समझौता नहीं हुआ है। मीटिंग में वार्तालाप चल रही है लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। किसान जत्थेबंदिया स्वामी नाथन की रिपोर्ट , कर्ज माफ़ी और अन्य मुद्दों पर अपना पक्ष रख रही है। 

केंद्र सरकार की ओर से हाईपावर कमेटी बनाने की बात कही जा रही है। किसान इस पर तैयार नहीं है। हालांकि ये दावा किया जा रहा है कि चड़ीगढ़ में किसान नेताओं के प्रतिनिधियों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच जारी बैठक में सरकार और किसान कई मुद्दों पर एक-दूसरे से सहमत भी है।