जालंधरः दुकानों की सीलिंग पर निगम का विरोध, देखें वीडियो

जालंधरः दुकानों की सीलिंग पर निगम का विरोध, देखें वीडियो

जालंधर/ENS: जालंधर नगर निगम की लाइसेंस विभाग टीम ने आज शहर की कुछ दुकानों को सील किया l इंस्पेक्टर दर्शन कुमार की देखरेख में लाइसेंस विभाग की टीम ने निजातम नगर, बस्ती शेख, गढ़ा क्षेत्र में दुकानों को सील किया है। इस दौरान बस्ती शेख में टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन टेंट हाउस की दुकानों को निगम टीम नें सील कर दिया।

इस दौरान दुकानदारों ने निगम के कुछ मुलाजिमों पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप भी लगाया, और सत्ताधारी  नेता से बात करवाने का प्रयास भी किया। लेकिन निगम टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। सुपर रीडेंट हरप्रीत सिंह वालिया नें बताया की आला अधिकारीयों के आदेशों पर कार्रवाई की गई है। 

बस्ती शेख मुख्य बाजार में कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा था। लेकिन कार्रवाई जारी रखी गई। आने वाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी। वही जो मुलाजिमों पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं।