जालंधरः चोरी और नशा तस्करी के मामले में 6 गिरफ्तार

जालंधरः चोरी और नशा तस्करी के मामले में 6 गिरफ्तार

जालंधरः थाना गोरायां की पुलिस ने 3 नशा तस्करों को 3 क्विंटल चूरा पोस्त सहित गिरफ़्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुशांत कालशन निवासी गांव सीला खेड़ी जिला जीद हरियाणा, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी गांव भामीयां कलां लुधियाना और अक्षय निवासी गांव शीला खेड़ी जिला जीद हरियाणा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआई जगदीश राज पुलिस पार्टी सहित गशत के दौरान मेन हाईवे गांव चचराडीं के पास मौजूद थे। जहां उन्होंने सेबों के ट्रक की आड़ में चूरा पोस्त छुपा कर लेकर जा रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर उनके कब्जे से 3 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर थाना लाबडां की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 60 नशीली गोलियां बरामद की है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान करमजीत सिंह निवासी गांव ललीआ कला थाना लाबडां के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अमैन सैनी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई निरंजन सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान लाबडां मौड़ पर मौजूद थे, जहां नाकेबंदी को देख पैदल आ रहा युवक पुलिस को देख अपनी पेंट की जेब से लिफाफा निकाल फेंककर भागने की कोशिश करने लगा, तो नाके पर मौजूद एएसआई निरंजन सिंह ने आरोपी को रोककर फैंके हुए लिफाफे को चैक किया तो उसमें से 60 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसी तरह थाना फिल्लौर की पुलिस ने चोरी के मामले में 2 चोरों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान आकाशदीप निवासी लाडोवाल जिला लुधियाना और पुनीत के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई धर्मेन्द्र सिंह ने दोनों आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से चार लोहे की फिल्टर प्लेटें को बरामद किया है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी फिल्लौर के आस पास के इलाकों में पहले रेकी करते थे फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह गिरोह इससे पहले कहां-कहां वारदातों को अंजाम दे चुके है।