जालंधरः डेढ़ किलो अफीम और हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार

जालंधरः डेढ़ किलो अफीम और हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार

जालंधर,ENS: कमिश्नरेट पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से 1.5 किलोग्राम अफीम और 205 ग्राम हेरोइन बरामद की। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने बताया कि इस तस्करी को रोकने के लिए शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सफेद रंग की हुंडई आई-20 कार को अचानक रुकते हुए देखा। 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शक होने पर पुलिस पार्टी ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 1.5 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार चालक योगेश अबरोल पुत्र राकेश कुमार वासी अर्जुन नगर, जालंधर को गिरफ्तार कर लिया और थाना नई बारादरी में 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एफआईआर नंबर 155 दिनांक 29-08-2017 के तहत पुलिस स्टेशन डिवीजन 3 जालंधर में आईपीसी की धारा 363, 376, 506, 3 आर एससी/एसटी एक्ट दर्ज किया जा चुका है।

इसी तरह लेदर कॉम्प्लेक्स के पास तैनात एक अन्य टीम ने जुपिटर स्कूटर पर दो लोगों को आते देखा, जिन्होंने संदेह के आधार पर एक पॉलिथीन फेंकी जिसमें से 205 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र मंगत राम और अजय कुमार पुत्र करम चंद निवासी तलवंडी महिमा थाना सदर कपूरथला के रूप में हुई है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।