बारिश का कहरः कागज की तरह पानी में बही कारें, कहीं उखड़े पेड़, ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल, देखें वीडियो

बारिश का कहरः कागज की तरह पानी में बही कारें, कहीं उखड़े पेड़, ट्रेनें और फ्लाइट्स कैंसिल, देखें वीडियो

चेन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत राज्य के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों की जीना मुहाल हो गया है। सामान्य जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त होल गया है। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है जिससे लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई जगहों पर ट्रेफिक जाम की परेशानी भी आ रही है।  भारी बारिश और जलभराव की वजह से ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है। रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है।

वहीं स्पेशल ट्रेनें ही संचालित की जाएंगी। वहीं हो रही बारिश की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें कागज की तरह कारें बह रही है। दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से पेड़ उखड़ने के मामले भी सामने आए है। उधर, राज्य सरकार ने प्रशासन को आदेश दिया है कि सभी जरूरतमंद लोगों को आवश्यक चीजें मुहैया कराई जाएं। वहीं फ्लाइट पर भी बारिश का असर पड़ रहा है, कई फ्लाइट्स को रद्द किया गया है तो कई उड़ानों के रूटों में बदलाव किया गया है।

चक्रवात ‘मिचौंग’ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। एनडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया है। पीरकनकरनई और पेरुंगलाथुर के पास तांबरम क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीमों ने करीब 15 लोगों को बचाया। आईएमडी ने कुछ दिन पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। जिसके बाद सरकार ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, रानीपेट और कांचीपुरम जिलों के स्कूलों और तिरुवल्लूर के स्कूलों और कॉलेजों में दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। सरकार ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया था।

उधर पीएम मोदी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम चक्रवात ‘मिचौंग” को लेकर देश के पूर्वी तटीय राज्यों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वो राहत और बचाव कार्यों में शामिल होकर स्थानीय प्रशासन की मदद करें। पीएम ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की थी। इस दौरान मिचौंग से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों के बारे में जायजा लिया।