वसोली में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित 

वसोली में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित 

ऊना/ सुशील पंडित : नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी संतोखगढ़ की और से शनिवार को वसोली में नेहरू युवा केंद्र ऊना युवा सेवा एबंम खेल मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के बसन ने उपस्थिति दर्ज करवाई उन्होंने अपने संबोधन में चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए जागरूक किया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की और से रत्न चंद,नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी की फिल्ड ऑफिसर ललिता शर्मा, सुनीता मरोल,वलविंद्र कौर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे