केवी सलोह में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला हुई आयोजित

केवी सलोह में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला हुई आयोजित

केवी सलोह में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला हुई आयोजित

ऊना/सुशील पंडित :केन्द्रीय विद्यालय सलोह में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित जनभागीदारी गतिविधियों के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गय। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय विद्यालय सलोह के प्राचार्य युधवीर सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला ऊना के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जी -20, नई शिक्षा नीति 2020 एवं मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के बारे मे जागरूक करना था।
इसके अतिरिक्त प्राचार्य युधवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को जी -20, नई शिक्षा नीति 2020 एवं मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में प्राथमिक अध्यापिका नीतू मिश्रा ने खिलौना आधारित शिक्षा के बारे मंे जानकारी दी। इसके बाद प्रतिभागियों ने सह पाठ्य सामग्री तैयार की जो भविष्य मे कक्षा अध्यापन मंे सहायक होंगी।