फगवाड़ा पहुंचे केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर और सोमप्रकाश, विपक्ष पर कसे तंज, देखें वीडियो

फगवाड़ा पहुंचे केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर और सोमप्रकाश, विपक्ष पर कसे तंज, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: मेरी मिट्टी मेरा देश प्रोग्राम को लेकर आज केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर फगवाडा पहुंचे। जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मुलाकात की। अनुराग ठाकुर ने फगवाड़ा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और लड़कों के साथ भांगड़ा डाला। इस दौरान अनुराग ठाकुर फगवाड़ा के हरबंसपुर गांव भी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सोमप्रकाश के साथ राकेश राठौर मौजूद रहे। जहां केंद्रिय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि सनातन की हसरत को कुचलने वाले कितने खाक हो गए, हिंदुओं को मिटाने के ख्वाब वाले कितने ही राख हो गए। सुनों घमंडियां गठबंधन के घमडिंयों तुम और तुम्हारे मित्र रहे ना रहे, सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बार-बार प्रयास घमंडियां गठबंधन एक के बाद दूसरे के नेता किया है। 

हिंदुओ पर वार करने का चाहे वह शब्द से हो या बम से हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा अगर बंगाल में निकलती है तो वहां पर बम या गोली चलाई जाती है। बिहार में रामायण पर और सीता पर अपशब्द कहने वाले और यूपी में ये घमंडियां गठबंधन के कुछ कहने से नहीं थकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें नहीं पता कि इनकी मंशा क्या है। केंद्रिय मंत्री ने कहा कि ये सनातन धर्म को खत्म करने की बात करेंगे, हिंदुओ को कुचलने की बात करेंगे। यह दिखाता है कि यह ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते है। केंद्रिय मंत्री ने कहा कि लेकिन देश की जनता इनका असली चेहरा जानती है, वह इनको सही ठिकाने पर पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश से और हिंदू समाज से इस गठबंधन के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।