नकली शराब मामला: पुलिस ने ट्रांसपोर्ट गोदाम से पकड़े स्पिरिट के दस ड्रम 

नकली शराब मामला: पुलिस ने ट्रांसपोर्ट गोदाम से पकड़े स्पिरिट के दस ड्रम 

ऊना पुलिस ने 420 पेटी नकली शराब पकड़ी है जिसमें जांच शुरू है

ऊना/सुशील पंडित: ऊना पुलिस द्वारा भारी मात्रा में नकली शराब पकड़ने के बाद पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली शराब मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्पिरिट के दस ड्रम पकड़ने में सफलता मिली है। जिला पुलिस ने मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड़ पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से स्पिरिट से भरे 10 ड्रम बरामद किए है। इस मामले में पुलिस व एक्साइज विभाग ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि स्पिरिट की यह खेप उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रांसपोर्ट के जरिए यहां पहुंची है। प्रारंभिक जांच में हैरान करने वाला तथ्य यह भी सामने आया कि 20 ड्रम की सप्लाई पहले ही की जा चुकी है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में किसके नाम पर यह सप्लाई आई है, इसकी भी जांच तेज कर दी गई है। अब विभाग यह जानने का प्रयास कर रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में स्पिरिट उत्तराखंड से किसने भेजी है और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर समेत तमाम पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार शाम ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में छापेमारी कर पूरा माल कब्जे में ले लिया है।