ऊना: शराब फैक्ट्री को एनओसी नहीं दिए जाने की मांग

ऊना: शराब फैक्ट्री को एनओसी नहीं दिए जाने की मांग

ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर धमांदरी गांव में एथेनॉल व डिस्टलरी वॉटलिंग प्लांट को लगाए जाने को लेकर आसपास के कई गांवों के लोगो ने अभी से विरोध करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी की अगुवाई में काफी संख्या में ग्रामीण ऊना के मिनी सचिवालय परिसर में पहुंचे और यहां जमकर नारेबाजी की। बाद में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने जिला के कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। जिला के कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा की पंचायत प्रतिनिधियों का एक मंडल उनसे मिला है। उन्होंने एक एथेनॉल व डिस्टलरी वॉटलिंग प्लांट को एनओसी ना दिए जाने की मांग की है।इसे आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि पिछले लगभग 2 साल से शराब की फैक्ट्री यहां स्थापित किए जाने को लेकर एनओसी की मांग की जा रही है। जिसका विरोध पांच पंचायतें लगातार कर रही हैं यदि उनके गांव में यह प्लांट स्थापित होता है तो इससे गांव में प्रदूषण फैलेगा। ऐसे में प्रदूषण से पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो जाएंगी। इससे आसपास क्षेत्र के कई गांवों पर असर पड़ेगा। इस प्लांट के विरोध में ग्राम पंचायत डठवाड़ा, ग्राम पंचायत धमांदरी, ग्राम पंचायत वदोली, ग्राम पंचायत नंगलसलांगडी, ग्राम पंचायत वडसाला ने भी विरोध जताया है।

पंचायत प्रधान ने बताया कि यदि सरकार इस क्षेत्र में कोई अन्य उद्योग लगाना चाहती है तो यहां पर स्थापित कर सकती हैं। उसके लिए ग्रामीण स्वयं सहयोग करेंगे। परंतु इस प्लांट को लगाने की मंजूरी ना दी जाए।उन्होंने कहा की यदि सरकार व प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों के विरोध के बावजूद यहां पर प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरु की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यहां तक कि ग्रामीण सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर काफी ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।