कोटला कलां में किराए के मकान से दो चिट्टा तस्कर काबू

कोटला कलां में किराए के मकान से दो चिट्टा तस्कर काबू

20.50 ग्राम चिट्टा, तराजू और सिरिंज बरामद

ऊना/ सुशील पंडित : चिट्टे (हेरोईन) का व्यापार हिमाचल में तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को ऊना के कोटला कलां गांव में पुलिस ने एक युवक और एक महिला से 20.50 ग्राम नशीला पाउडर(चिट्ठा)  पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी चिट्टा बेचने का काम करते थे क्योंकि उनके पास एक छोटा सा तराजू भी मिला है जिसमें चिट्टे को तोलकर युवाओं को बेचा जाता था। साथ ही उनके पास से सिरिंज भी बरामद हुई हैं जिससे यह नशा किया जाता है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस के पास नशा व्यापारियों की गतिविधियों की जानकारी पहले से ही थी। आरोपी युवक की पहचान चमनदीप(29) पुत्र भाग सिंह निवासी बड़सर हिमाचल प्रदेश और महिला की पहचान हरबंस कौर(59) पुत्री दर्शन राम निवासी फगवाड़ा (पंजाब) के रूप में हुई है। पता चला है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोटला कलां में एक मकान किराए पर लिया था। दोनों इसी घर से नशे का व्यापार करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में नशा तस्करी के 19 मामले पकड़े गए हैं और उनके खिलाफ जांच जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने कहा कि हिमाचल पुलिस युद्ध स्तर पर नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अपना नेटवर्क बढ़ा रही है। लगभग हर दूसरे दिन तस्कर दबोचे जा रहे हैं। अगर आम जनता को भी नशा तस्करों की से संबंधित कोई जानकारी है तो वह बेझिझक पुलिस को सूचित कर सकती है। नशा तस्करों की जानकारी देने वाले लोगों की पहचान कभी साझा नहीं की जाती। पुलिस बल को नशे से लड़ने के लिए समाज के सहयोग की भी आवश्यक्ता है।