अब लगेगी 'समोसे' पर पाबंदी! , बनाने, खरीदने और खाने पर मिलेगी सज़ा..

अब लगेगी 'समोसे' पर पाबंदी! ,  बनाने, खरीदने और खाने पर मिलेगी सज़ा..

नई दिल्ली: अपने देश में स्नैक्स के तौर पर समोसा को बहुत पसंद किया जाता है। देश के कोने-कोने में स्ट्रीट फूड के तौर पर इसे पसंद किया जाता है। समोसा ठेले पर हो तो 5-10 रुपये में मिल जाता है लेकिन वही समोसा जब ज़रा महंगी दुकानों पर पहुंच जाता है तो उसके रंग-ढंग बदल जाते हैं।जिस समोसे पर हम जान छिड़कते हैं, उसी समोसे को एक ऐसा भी देश है, जहां पाबंदी का शिकार होना पड़ा है।

भारत से लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल समेत कई और देशों में समोसे को लोग खूब पसंद करते हैं। हम भारतीयों को चाय के साथ अगर कोई स्नैक सबसे ज्यादा पसंद है, तो वो समोसा ही है। करारे समोसे हर जगह काम आते हैं। हालांकि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां समोसे पर पूरी तरह से पाबंदी है, इसे खाने या फिर बनाने पर लोगों को सज़ा तक दे दी जाती है।

भारतीय समोसे को जहां यूरोपियन देशों तक में पसंद किया जा रहा है, वहीं अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा खाने पर पाबंदी लगी है। इस देश में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर लोगों को सज़ा भी दी जाती है। इसकी वजह है समोसा का तिकोना आकार है। सोमालिया का एक चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का तिकोना रूप क्रिश्चियन कम्यूनिटी के एक चिह्न से मिलता-जुलता है। यही वजह है कि सोमालिया में समोसे पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालत ये है कि सोमालिया में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर भी सजा का प्रावधान है।