कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बाद अब भाई काजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ी 

दोनों भाई एक ही अस्पताल में भर्ती

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बाद अब भाई काजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ी 
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बाद अब भाई काजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ी 

नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। कॉमेडियन को अभी तक होश नहीं आया है और दूसरी तरफ उनके छोटे भाई काजू श्रीवास्तव की तबियत बिगड़ गई है। काजू श्रीवास्तव को भी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उनकी हालत गंभीर है। दोनों भाई एक ही हॉस्पिटल में एडमिट हैं और जिदंगी और मौत से जंग लड़ रहे है।

राजू के भाई काजू का दिल्ली के एम्स में सिर का ऑपरेशन होना था। राजू को जब हार्ट अटैक पड़ा तो उन्हे भी एम्स में भर्ती कराया गया यहां राजू के परिजन पहले से ही मौजूद थे। परिजनों के मुताबिक काजू श्रीवास्तव के कान समस्या हुई है। उनके कान में गांठ हो गई थी जिसकी वजह से वह कई बार बेहोश चुके थे। काजू का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। जांच में पता चला कि काजू के ब्रेन में पानी चला गया था जिसका ऑपरेशन बुधवार को किया गया था। फैंस दोनों भाइयों के जल्द स्वस्थ होने की दुआं कर रहे हैं। काजू श्रीवास्तव भी कॉमेडियन रहे हैं उन्होंने भी अपने जोक्स और कॉमेडी शो से टीवी पर अच्छा-खासा नाम कमाया था।

जिम में राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक

मालूम हो कि, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त की सुबह जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद तुरंत ही उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डैमेज हो गया था, जिसके कारण उन्हें अभी तक होश नहीं आया है। फिलहाल कॉमेडियन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं राजू श्रीवास्तव

बता दें कि, राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं. उनका परिवार किदवई नगर एम ब्लॉक में रहता है। राजू श्रीवास्तव के भाई काजू, चंद्रप्रकाश, दीपू श्रीवास्तव परिवार समेत कानपुर में ही रहते हैं। राजू, सेलिब्रिटी बनने के बाद भी गांव में अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात करते हैं। चाय की दुकान में बैठकर मंडली लगाते हैं। इसलिए उन्हें जमीन से जुड़ा होने के कारण जनता का भरपूर प्यार मिला है। फैंस अपने फेवरेट कॉमेडियन के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। 

पीएम और सीएम ने की मदद की पेशकश

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी को फोन कर, उनकी तबियत और हाल-चाल जाना था, साथ पीएम ने उन्हें मदद की पेशकश भी की। प्रधानमंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राजू के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।