6.2 की तीव्रता से लगे भूकंप के तेज झटके, घरों और दफ्तरों से बाहर निकले लोग

6.2 की तीव्रता से लगे भूकंप के तेज झटके, घरों और दफ्तरों से बाहर निकले लोग

नई दिल्लीः दिल्ली और उसके आसपास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों के कारण काफी देर तक धरती हिलती रही, जिसके कारण लोग दहशत में अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 2.53 बजे ये झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। वहीं बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा। इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 5 किमी रही।