मूसेवाला मर्डर केस की साजिश का हुआ खुलासा

मूसेवाला मर्डर केस की साजिश का हुआ खुलासा

अमेर‍िका भागने की फ‍िराक में था गैंगस्‍टर सच‍िन ब‍िश्‍नोई, ऐसे बिगड़ा खेल

नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्‍टरमाइंड और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन बिश्नोई को द‍िल्‍ली पुल‍िस मंगलवार को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत ले आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच में पता चला था कि सचिन बिश्नोई, लारेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ हत्याकांड के करीब एक महीने पहले ही विदेश भाग गया था और दोनों के ही पासपोर्ट फर्जी थे। फर्जी पासपोर्ट होने के बावजूद दोनों विदेश भागने में कामयाब हो गए थे। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने खुलासा किया कि मूसेवाला की हत्या की साजिश दुबई में रची गई थी। 

लेक‍िन पुल‍िस ने इस बात का भी खुलासा क‍िया है क‍ि सच‍िन ब‍िश्‍नोई के फर्जी पासपोर्ट जोक‍ि ‘तिलक राज टुटेजा’ नाम से बना था, उसकी एक फोटो कॉपी पिछले साल संगम विहार में मिली थी। इस फोटो कॉपी के जर‍िये पुल‍िस को पता चला था क‍ि गैंगस्टर सचिन बिश्नोई संयुक्त राज्य अमेरिका भागने की फ‍िराक में था लेक‍िन द‍िल्‍ली पु‍ल‍िस ने उसकी इस योजना पर पानी फेर द‍िया था। मूसेवाला हत्‍याकांड के मुख्‍य साज‍िशकर्ताओं में से एक सचिन के अजरबैजान भाग जाने के बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, इंटरपोल और केंद्रीय जांच ब्यूरो ने करीब 13 माह तक का लंबा ऑपरेशन चलाया था।

इसका पर‍िणाम मंगलवार को सचिन के भारत प्रत्यर्पण के रूप में सामने आया है। मीडिया र‍िपोर्ट के अनुसार पिछले साल मई माह में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इस हत्‍याकांड के कथित मुख्य साजिशकर्ताओं में से सचिन उर्फ ​​थापन एक है। उसके खिलाफ 9 से अधिक आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा होने का दावा करता है। पुलिस ने कहा कि यह वही था जिसने रेकी की थी और शूटरों से बात भी की थी। सच‍िन ने ही मूसेवाला की हत्या के लिए उनको बोलेरो और एसयूवी मुहैया कराई थी।