ग्रेटर नोयडा के फार्मा कालेज के छात्रों ने किया हिमाचल में औद्योगिक भ्रमण

ग्रेटर नोयडा के फार्मा कालेज के छात्रों ने किया हिमाचल में औद्योगिक भ्रमण

बददी/ सचिन बैंसल : यूनाईटेड कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च फार्मेसी ग्रेटर नोयडा, गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश केद बी फार्मा के चौथे सैमेस्टर के छात्रों न इंडस्ट्रियल एरिया बददी के फार्मा उद्योगों का भ्रमण किया। औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने अपने कैरियर को लेकर प्रोफेशनल स्किल के महत्व को जाना वहीं औद्योगिक कल्चर की परिभाषा भी समझी। छात्रों ने दवाओं के निर्माण की कार्यप्रणाली को जाना वहीं यह देखा कि प्रकार विभिन्न प्रकार के लैब व टैस्टिंग से गुजर कर कैसे दवाओं का निर्माण होता है।

छात्रों से आए अध्यापक दुष्यंत व सुनील ने बताया कि इस टूयर से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिला और उनको कैरियर के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स भी मिले। इन सब छात्रों का ठहराव होटल ओरेंज में सीनीयर मैनेजर राकेश की देखरेख में हुआ और छात्रों ने पोल स्टार व मार्क कंपनी का दौरा किया। समस्त छात्रों ने कहा कि हिमाचल आकर उनको बहुत कुछ देखने को मिला। इस टूयर में पियूष, राजकुमार, शुभम, नीतिश, राहूल, यज्ञदेव, गगनदीप, शिवम, ललित, तायब, नीतू, आर्यन, याचना, शिवम प्रियदर्शनी, शुभम कुमार, अभय, गोपाल, रचना, अलका, प्रमोद, अंशित, सबहत खान, तानया, अदिबा, सैफ अली, सात्विक, जतिन, अर्जुन, विकास व प्रतीक सिंह शामिल रहे।