दवा फैक्ट्री में हूआ जोरदार विस्फोट, 3 की मौत

दवा फैक्ट्री में हूआ जोरदार विस्फोट, 3 की मौत

अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एक दवा कारखाने में विस्फोट हो गया। इस भयानक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। ज़िला कलेक्टर के माधवी लता ने घटना में मृतकों के परिजनों को 20- 20 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। यह कयास लगाया जा रहे हैं कि विस्फोट प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुआ। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त कर्मचारी किसी टेक्निकल दिक्कत को सुलझाने में लगे थे। पुलिस सूत्रों ने कहा 'विजन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी घटना के समय किसी तकनीकि समस्या को सुलझाने में जुटे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पाइपलाइन में तकनीकि खराबी थी। जहां से पानी और केमिकल्स का पुन: चक्रण किया जाता है।

पाइपलाइन में तापमान बढ़ने के कारण पैदा हुए दबाव से उस वक्त विस्फोट हो गया जब उप प्रबंधक, पाली प्रभारी और एक केमिस्ट काम कर रहे थे।” यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कांच और टीन की चादरों के टुकड़े उड़कर तीन लोगों के शरीर में घुस गए। जिसके बाद आनन-फानन में यूनिट के अन्य कर्मचारी तीनों घायलों को अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे।