सात दिन में प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करे: अनिल मनकोटिया 

सात दिन में प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करे: अनिल मनकोटिया 
ऊना/सुशील पंडित : आम आदमी पार्टी जिला ऊना इकाई ने आज अनिल मनकोटिया की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर प्रदर्शन किया। पार्टी ने यह मांग की कि सात दिन में प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करे। अटल बिहारी वाजपेई सरकार के समय नई पेंशन योजना लागू की गई थी । उसके बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार दो बार लगातार रही लेकिन उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की । आम आदमी पार्टी का मानना है को हर कर्मचारी को सम्मानपूर्वक पेंशन मिलनी चाहिए और ये उनका अधिकार है। 
भाजपा सरकार अगर पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करती तो आम आदमी पार्टी  पुरानी पेंशन योजना बहाली की गारंटी कर्मचारियों को देती है और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर पूरी की जाएगी। पार्टी ने एमसी पार्क,बस स्टैंड से लेकर जिला उपायुक्त मुख्यालय तक प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला इंचार्ज यशपाल , युवा नेता ईशान , मीनाक्षी , संजय , विजय , संदीप, अजय ठाकुर , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश कुमारी , रुचि सैनी, राजन शर्मा, तिलक राज सैनी, रविंदर मान, प्रदेश प्रवक्ता सुषमा , अजय भारती, अनिल मनकोटिया उपस्थित रहे।