शिक्षा विभाग में स्पोर्टस कोटे से भरे जाएंगे जेबीटी के दो पद

शिक्षा विभाग में स्पोर्टस कोटे से भरे जाएंगे जेबीटी के दो पद
ऊना/सुशील पंडित: उपशिक्षा निदेशक प्रारम्भिक ऊना द्वारा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों के 2 पद स्पोर्टस कोटे में अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों से भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक युवा सेवाएं एवं खेलकूद हिमाचल प्रदेश ने इस कार्यालय को स्पोर्टस कोटे से संबंधित जेबीटी के दो पदों को कार्यालय स्तर पर भरने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि श्रेणी तीन के साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स, नेशनल गेम्स में मेडल विजेता तथा मान्यता प्राप्त सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल विजेता पात्र होंगे। इसके अलावा श्रेणी चार के लिए आॅल इंडिया इन्टर-वर्सिटी टूर्नामेंट, आॅल इंडिया नेशनल स्कूल गेम्स, आॅल इंडिया रूरल स्पोर्टस टूर्नामेंट, नेशनल स्पोर्टस फैस्टिवल अंडर पीवाईकेए काॅम्पीटिशन, मान्यता प्राप्त जूनियर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगित, साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स पार्टीस्पेशन व तीन बार नेशनल चैम्पियनशिप और सीनियर चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले अभ्यार्थी पात्र होंगे। 
उन्होंने बताया कि स्पोर्टस श्रेणी 3 व 4 से संबंधित कोई भी पात्र अभ्यार्थी जोकि पद की शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करता है वह 31 मई से पूर्व अपने दस्तावेज़ उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसके अतिरिक्त स्पोर्टस श्रेणी एक तथा दो से संबंधित इच्छु अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता से संबंधित आरएंडपी रूलस तथा खेलों की सूची कार्यालय की वेबसाइट www.ddeeuna.inपर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-223586 पर सम्पर्क कर सकते हैं।