डोहगी में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ        

डोहगी में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ        
ऊना /सुशील पंडित: खेल में हार जीत होती रहती है लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही है जो हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर खेल को खेल की भावना से खेलता है। ये बात प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला ऊना के अध्यक्ष लखनपाल शर्मा ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लॉक द्वारा डोहगी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए कही। लखनपाल शर्मा ने कहा कि खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते है। उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है।खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। खेल के पहले दिन सीनियर लड़कों के वॉलीवाल मैच में आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा ने पी ए आर डोहगी को,जूनियर लड़कों के वॉलीबॉल मैच में आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा ने पी ए आर डोहगी को, सीनियर लड़कियों के वॉलीवाल मैच मेंपी ए आर डोहगी ने आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा को , जूनियर लड़कों के वॉलीवाल मैच में आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा ने पी ए आर डोहगी को, सीनियर लड़कियों के बैडमिंटन मैच में पी ए आर डोहगी ने आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा को, जूनियर लड़कियों के बैडमिंटन मैच पी ए आर स्कूल डोहगी ने आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा को हराया।

ये रहे उपस्थित

एस एस मॉडल स्कूल पिपलू के मुख्याध्यापक अभिषेक, आर्य पब्लिक स्कूल नरेश,इंदु,सोनिया,सीमा,यशवीर,बलविंद्र,सुरेश,विकास, ममता ठाकुर, तृप्ता, पूनम, दिव्या शिवानी समेत अन्य विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ी व दर्शक।