समाजसेवी रछपाल सिंह राणा ने अरलू स्कूल को दिए 51 हजार व 2 लाख प्रति वर्ष देने की घोषणा

समाजसेवी रछपाल सिंह राणा ने अरलू स्कूल को दिए 51 हजार व 2 लाख प्रति वर्ष देने की घोषणा

ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की करमाली अरलू पंचायत के समाजसेवी रछपाल सिंह राणा तथा उनकी धर्मपत्नी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरलू स्कूल में पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए पहले भी लगभग 30लाख की राशि भेंट कर चुके हैं। जिसमें स्कूल परिसर में सरस्वती मंदिर तथा तीन कमरों सहित अन्य राशि भेंट कर चुके हैं।

बहीं पर मंगलवार को स्कूल में पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान स्कूल स्टाफ सदस्यों द्वारा रछपाल सिंह राणा तथा उनकी धर्मपत्नी बिमला राणा को वशिष्ठ अतिथि के रूप में स्कूल बुलाया गया था।इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए धार्मिक सांस्कृतिक तथा देश भक्ति गीत को देखते हुए बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए उनकी प्रस्तुति को देखते हुए अपनी ओर से 51हजार की राशि भेंट की।

रछपाल सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह भी इस स्कूल के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को अपने संबोधन में कहा कि वह अपने निजी फंड से शिक्षा के क्षेत्र में बढ़या  प्रर्दशन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रति वर्ष दो लाख रुपए की छात्रवृत्ति पांच वर्ष के लिए देंगे।
स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता कौंडल ने स्कूल के लिए सहयोग करने पर समाजसेवी रछपाल सिंह राणा तथा उनकी धर्मपत्नी बिमला राणा का स्कूल स्टाफ सदस्यों की और से आभार व्यक्त किया।